जाने कहां गए वो दिन
वो मस्ती भरे पल
आसमान में उड़ने की चाह लिए
साथ_ साथ उड़ते रहते थे
हम यारों के संग।
कभी रूठते कभी मनाते
दिल के सारे राज़ हम
एक दूसरे को बे झिझक बताते ।
जब से हम बड़े हो गए
बस अपने मे खो गए।
जिम्मेदारियों के बोझ तले
दफन हो गए वो प्यारे दिन।
जब भी फुर्सत मिलती
यादें ताज़ा हो जाती हैं
याद आते हैं दोस्तों की महफ़िलों के दिन
निमिषा गोस्वामी
फिर ह
©Nimisha Goswami
#FriendshipDay