"जितने कठोर बनोगे,
उतनी ही जल्दी आपको हृदय से निकाल देंगे , चाहे आप उनके लिए कितने भी जरूरी हो, जैसे जीभ जन्म से होती हैl मरने तक रहती है, क्योंकि वह कोमल होती है l
दात जन्म के बाद आते हैं l
और आमतौर पर बुढ़ा अवस्था मे मरने से पहले ही चले जाते हैंl
क्योंकि वो कठोर होते है l
🙏v.a.p.🙏
©Virendra Kumar
साहेब