एक जॉब पाने के लिए एक विद्यार्थी को
न जाने कितने झंझावातों से गुजरना पड़ता है क्योंकि
वो सफ़र दर सफ़र यात्राएं, वो गंतव्य तक पहुंचने की आतुरता,
चिलचिलाती धूप में भी मीलों पैदल चला देने वाला जुनून
वो बैग जमा करना, वो पेपर देकर
वापस अपने बैग के लिए जद्दोजहद धक्कामुक्की सहने के साहस
इस सोच के डर से कि
वापसी घर तक कैसे जल्दी पहुँचे और
लोगों को लगता है आसान है सबकुछ,
सच तभी तो जॉब पाने के बाद महसूस होता है
जैसे उस लड़के/लड़की ने कोई अपराजेय समर को जीत लिया हो,
उस खुशी को शायद ही कोई शब्दों में ज़ाहिर कर पाता हो।
©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET "
#Ambitions