मैंने जब भी पंख लगा कर उड़ना चाहा हर किसी ने मूझे नीचे गिराने की कोशिश की क्योंकि आज कल कोई किसी को ऊपर उड़ना देना नहीं चाहता हर आदमी सोचता है कि किसी को हवा में उड़ने मत दो उसके पंख काट कर उसको जमीन पर गिरा दो क्योंकि आजकल लोग एक दूसरे को देख कर बहुत ज्यादा जलते हैं और वह यह नहीं चाहते कोई भी किसी से आगे निकल जाए इसलिए अपने आप को इतना मजबूत करो कि कोई चाह कर भी तुम्हें उड़ने से नहीं रोक पाए और ना ही तुम्हारे पंख काट पाए मैंने बहुत बार कोशिश करी लेकिन लोगों ने मुझे ऊपर उड़ने से रोका लेकिन मैंने हार नहीं मानी और मैं अब भी हवा में पंख फैलाकर उड़ना चाहता हूं और कोशिश करता हूं एक दिन मैं अपनी कोशिश में जरूर सफल हो जाऊंगा
©Raajlove Guru
दिल की सच्चाई