बाहों में आते ही वो हमसे दूर चले गए
ठहरे भी नहीं कुछ वक्त करीब हमारे
और हमसे जुदा हो गए
करते है वो हमसे ख्वाबों में मुलाकातें
मगर असल जिंदगी में वो हमसे बिल्कुल
अजनबी से हो गए
हम भी चाहते है उनकी बाहों में सोकर एक सुकून की नींद सो जाना मगर वो तो हमारे होते हुए भी किसी ओर के खास हो गए
किसी ओर ले लिए बेहद खास हो गए
🥺🥺🥺🥺
©Rooh@143
बाहों का एहसास 🥺🥺