उम्र भर तेरी मोहब्बत का इंतजार रहेगा
तेरे बेवफा होने पर भी मुझे तुझसे प्यार रहेगा
उसने कहा था मुझसे आज मिलने को
बोली मोहब्बत में कल इतवार रहेगा
कर लेते है गुफ़्तगू दोस्तों से भी आजकल
जाने कौन कब कहाँ रहेगा
और हम भी थोड़े बहक गए थे आज
याद में रहा कि कल उपवास रहेगा
रुख़सत होना है सबको एक दिन, पर ये वादा है
आखरी साँस तक इस दिल को तू याद रहेगा
©साहेब