एक बार मुझे महसूस हो जाए
की मेरी वजह से किसी को तकलीफ हो रही है,
मेरे होने से किसी को असुविधा हो रही है,
मेरा होना जरूरी नहीं है फिर भी मैं हूँ,
जबरदस्ती कोई Attitude दिखा रहा है,
सीधी बातों का गलत अर्थ निकाल रहा है,
इनमें से कोई भी बात महसूस होते ही
मै उस इंसान से हमेशा के लिए रिश्ता खत्म कर,
दुबारा जीवन पर्यंत नहीं मिलूँगी..!
©Matangi Upadhyay( चिंका )
एक बार महसूस हो जाए तो 🤔
#matangiupadhyay #Nojoto #Life