White अगर कोई काला हैं
और आप गौरे हों
उसके ऊपर आप औरत हों
तो सबसे ज्यादा बर्दास्त आप करोगे
आप को कुछ भी नहीं आता
ये दुख दर्द हैं
ये सर दर्द हैं
पर यहीं सत्य हैं
आपको बहुत परेशान किया जाएगा
क्यों क्यों
क्योंकि काले की शादी करवानी हैं
आप जी रहे हों या मर रहे हों
फरक नहीं पड़ता
क्योंकि आप एक लड़की हों
समाज के रिवाज़ निभा के मरना
यूं ही मत मरना
वरना आपका मरना भी गाली बन जाएगा
©Anamika Tyagi
#Quote