इकलौता शग़ल है काफ़िया पैमाई हमारी
वाह क्या कहने अहहा यही कमाई हमारी
उन लोग से कैसे उम्मीद करें अच्छे दिन भी
जिनके लिए बस चुनावी मुद्दा गदाई हमारी
अब तुम आ भी गई तो कुछ नहीं बदलेगा
पिछले महीने हो चुकी रंज से सगाई हमारी
हर वक़्त करता रहता हुँ पैमाइस हर्फ़ की
सुख़न - गोई में काम आएगी दानाई हमारी
पुरा सुने
#Sadmusic
इकलौता शग़ल है काफ़िया पैमाई हमारी
वाह क्या कहने अहहा यही कमाई हमारी
उन लोग से कैसे उम्मीद करें अच्छे दिन भी
जिनके लिए बस चुनावी मुद्दा गदाई हमारी
अब तुम आ भी गई तो कुछ नहीं बदलेगा