White तुम्हारी खुशियों से दामन भर
नहीं सकते तुम्हारे लिए हम कुछ
कर नहीं सकते बस रो सकते है
आँसू पोछ नहीं सकते, तुम्हे वो
खिलौना दिलवा नहीं सकते जिससे
तुम सालो से नहीं खेले, वो दिन लौटा
नहीं सकते जिस को याद कर तुम खुश
भी होते हो और ज़ी भर रोते भी हो
काश कोई चमत्कार हो जाए और वो
दिन फिर लौट आए ऐसा हम
कर नहीं सकते.....
🥹😥😞
©puja udeshi
#आंसू #गम #pujaudeshi