मां तू हर किसी से खास है ये बात तुझे बयां नहीं कर

"मां तू हर किसी से खास है ये बात तुझे बयां नहीं कर पाती तेरी ये बेटी कलम को चाहती बहुत है बस तेरे लिए कुछ लिखने को अल्फ़ाज़ नहीं जुटा पाती मै बैठती हूं जब भी कुछ लिखने को तेरे लिए कलम मुझ पर है मुस्कुराती और बस कहती है के तू उस फरिश्ते के बारे में क्या लिखेगी जो हर किसी को नसीब नहीं के मां अर्श(sky) है जिसको छूने से दिल डरता नहीं के तू वो शजर (tree)है जिसके पत्ते सूखते नहीं तू कुछ खास बेशक कहती नहीं मगर मै समझती हूं कि तेरी हर बात है सही अब बस इतना कहकर कलम को रख देती हूं क्योंकि लिखना बहुत है पर स्याही की जरा कमी सी है वो स्याही मेरी कलम की नहीं मेरे अल्फाजों की है और मालूम है तुझे तू इस मतलब के जहान में एक वो अपना है को हर वक़्त पास है। -Nisha"

 मां तू हर किसी से खास है ये बात तुझे बयां नहीं कर पाती
 तेरी ये बेटी कलम को चाहती बहुत है
 बस तेरे लिए कुछ लिखने को अल्फ़ाज़ नहीं जुटा पाती
 मै बैठती हूं जब भी कुछ लिखने को तेरे लिए
  कलम मुझ पर है मुस्कुराती और बस कहती है
के तू उस फरिश्ते के बारे में क्या लिखेगी जो हर किसी को नसीब नहीं
  के मां अर्श(sky) है जिसको छूने से दिल डरता नहीं
 के तू वो शजर (tree)है जिसके पत्ते सूखते नहीं
तू कुछ खास बेशक कहती नहीं
मगर मै समझती हूं कि तेरी हर बात है सही
 अब बस  इतना कहकर कलम को रख देती हूं 
क्योंकि लिखना बहुत है पर स्याही की जरा कमी सी है
वो स्याही मेरी कलम की नहीं
मेरे अल्फाजों की है
 और मालूम है तुझे 
 तू इस मतलब के जहान में 
 एक वो अपना है को हर वक़्त पास है।
      -Nisha

मां तू हर किसी से खास है ये बात तुझे बयां नहीं कर पाती तेरी ये बेटी कलम को चाहती बहुत है बस तेरे लिए कुछ लिखने को अल्फ़ाज़ नहीं जुटा पाती मै बैठती हूं जब भी कुछ लिखने को तेरे लिए कलम मुझ पर है मुस्कुराती और बस कहती है के तू उस फरिश्ते के बारे में क्या लिखेगी जो हर किसी को नसीब नहीं के मां अर्श(sky) है जिसको छूने से दिल डरता नहीं के तू वो शजर (tree)है जिसके पत्ते सूखते नहीं तू कुछ खास बेशक कहती नहीं मगर मै समझती हूं कि तेरी हर बात है सही अब बस इतना कहकर कलम को रख देती हूं क्योंकि लिखना बहुत है पर स्याही की जरा कमी सी है वो स्याही मेरी कलम की नहीं मेरे अल्फाजों की है और मालूम है तुझे तू इस मतलब के जहान में एक वो अपना है को हर वक़्त पास है। -Nisha

People who shared love close

More like this

Trending Topic