" *लम्हा पाना चाहा था*
ठहर कर एक लम्हा
मैंने वक्त को रोकना चाहा था
ख्वाहिश की सब थम जाने की
मैंने बस तब रूकना चाहा था
महसूस कर उस लम्हे को
मैंने वो पल थामना चाहा था
खोकर उस लम्हे में
मैंने उस पल को पाना चाहा था
- रचना शर्मा "राही"
©रचना शर्मा "राही"
"