White मैने तुमसे मोहब्बत की, एहसासों से....जरूरत से नहीं
तुमसे बात हो न हो ,मेरी मोहब्बत कम थोड़ी होगी
क्यूंकि मेरी मोब्बत कोई शब्द नहीं अहसास है
जिसपर ईश्वर की असीम कृपा है
हां मैं थोड़ी जिद्दी भी हूं ...तुम्हारा भी फर्ज है मुझे मनाना
देखो मोहब्बत है तुमसे ,तुमसे ही रहेगी
क्यूंकि मेरी आंखें भी कभी कभी सवाल करती है
कौन है वो...
तो मैं भी कह देती हूं कि मेरी सांसों और धड़कनों ने
कभी इतनी इजाजत नहीं दी कि
मै किसी एक से भी तुम्हे batu
©Anjal singh
#love_shayari