कि ये धरती मेरा है
ये अंबर मेरा है
ये जमीन मेरी है
ये मां मेरी है
ये भारत देश मेरा है
हिमालय का मुकुट विराजमान शीश पर इसके
नदियों की माला पहने हरियाली है जेवर इसके
त्रि लहरों से घिरा जमी इसके
हिंद महासागर पांव धुले इसके
ये भारत देश है मेरा
ये जमी है उन विद्वानों की
जहां जन्म लिए विवेकानंद स्वामी
ये जमी है उन वीरों की
जहां जन्म लिया नेताजी
यह भारत देश है मेरा
आविष्कार किया शुन्य जिसने
आयुर्वेद का ज्ञान दिया जिसने
ढूंढा चांद पर पानी जिसने
एक बार में सफल हुआ मंगल पर जो
यह भारत देश है मेरा
©Alok Kumar
यह भारत देश है मेरा
#National