"मन का विश्वास बढ़ाने वाली प्रार्थना हो तुम
प्रेम रूपी देवी आराधना हो तुम
तुम्हे पाने की हरदम सोचूं, मेरी कामना हो तुम
कुदरत की अनमोल रचना हो तुम
जीने की मेरी आस, मेरे ह्रदय रूपी मंदिर की अर्चना हो तुम
मन का विश्वास बढ़ाने वाली प्रार्थना हो तुम
©Manoj pankaj Singh"