मोहब्बत इस क़दर है तुझसे की तेरी रूह में बसना चाहता हूं... लगा कर सीने से तुझे तेरे दिल में उतरना चाहता हूं... तेरी आंखों में ख़ुद को क़ैद करके तेरी सांसों में महकना चाहता हूं..चाहत इतनी सी है कि जब तुम मेरी बाहों में हो तुम्हारे दिल कि धड़कनों में धड़कना चाहता हूं..!! #इश्क़#mohabbat#junoon