दिल में इतना दर्द है कि मैं कह नहीं सकता
दर्द ने हद पार किया अब मैं सह नहीं सकता
याद करता हूं मैं जब तेरी बातों को
पल भर में काटता हूं लंबी रातों को
तू ही मेरी धड़कन है तू ही मेरी सांस है
दूर होके भी लगती है तू मेरे पास है
एक पल भी तेरे बिन अब मैं रह नहीं सकता
दर्द में हद पार किया अब मैं सह नहीं सकता
दिल में इतना दर्द है कि मैं कह नहीं सकता
दर्द ने हद पार किया अब मैं सह नहीं सकता
©Rajesh Kumar
मेरे दिल का दर्द तुम क्या जानोगे