जिन्हें देखते ही यह कहने का मन
करता है इन्हें रब ने क्यों बनाया??
इतना कपट इनके मन में भरा होता
है कि ऐसे लोगों से मिलकर
बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है!
वहीं दूसरी ओर कुछ तो ऐसे भी
होते हैं जिन्हें देख कर ही मन
प्रफुल्लित हो जाता है, बहुत शांति
मिलती है। उनसे मिलने का मन
बार-बार करता है।
✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😎
©SumitGaurav2005
जिन्हें देखते ही यह कहने का मन करता है इन्हें रब ने क्यों बनाया?? इतना कपट इनके मन में भरा होता है
कि ऐसे लोगों से मिलकर बिल्कुल
भी अच्छा नहीं लगता है!
वहीं दूसरी ओर कुछ तो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देख कर ही मन प्रफुल्लित हो जाता है, बहुत शांति मिलती है। उनसे मिलने का मन बार-बार करता है।✍🏻सुमित मानधना 'गौरव'😎
#thoughts #nojotoapp #nojoto #vichar #suvichar #sumitkikalamse #sumitgaurav #sumitmandhana a #quotes