उठ, जाग,तू कर लेगी
तू जीवन के रंग खुद में फिर भर लेगी
अच्छा ,बुरा और बुरा , फिर अच्छा ,पर समय का पहिया चलता जाता ...
उदास मन और बोझिल तन को मेरा दिल हर कमजोर पल में ये याद दिलाता
फिर सब कुछ मुमकिन नज़र आता...
एक मुस्कान लिए होटों पर, मेरा उम्मीदों का कारवां आगे बड़ जाता
#Su👁️