White सब फ़ैसले होते नहीं सिक्का उछाल के
ये दिल का मामला है ज़रा देखभाल के
मोबाइलों के दौर के आशिक़ को क्या पता
रखते थे कैसे ख़त में कलेजा निकाल के
ये कहके नई रौशनी रोएगी एक दिन
अच्छे थे वही लोग पुराने ख़याल के
आंधी उड़ा के ले गई ये और बात है,
कहने को हम भी पत्ते थे मजबूत डाल के
तुमसे मिला है प्यार सभी रत्न मिल गए
अब क्या करेंगे और समंदर खंगाल के
©KRISHNA
#olympic_day