छठ पूजा का नाम लेते ही सबके चेहरे पर रौनक छाई
देश विदेश से सब अपने घर वापस आए
मईया पूजा करती सब मिलकर हांथ बटाते
सब पूजा से महात्म छठी मईया की पूजा है
ना ना प्रकार की फल मिठाई ठेकुआ से छठी मईया को माई भोग लगाई
सूर्य देवता की महात्म पूजा में समझाई जाती
पहले डूबते सूर्य की पूजा ,तात्पर्य घर में पहले बुजुर्गों का ध्यान रखो
फिर उगते सूर्य की पूजा ,तात्पर्य नए आगंतुक का स्वागत करो