White तेरे ही ख्याल पर खत्म होगा ये साल,
तुझसे क्यों मिले इस मलाल पे खत्म होगा ये साल,
वो जो तुम और मैं मिल के ढाई हुए थे
उस अहसास में खत्म होगा ये साल,
तेरे वादों पर क्यों भरोसा किया मैने
ऐसी हिज़्र की रात से खत्म होगा ये साल
और एक दिन कुछ यूं होगा कि सब छोड़ चला जाऊंगा मैं
तब लोग कहेंगे इसकी मौत खत्म होगा ये साल।।
©Mauryavanshi Veer
#sad_shayari