शिक्षक ज्ञान दान करते हैं
चिकित्सक जीवन दान करते हैं
दोनों ही परमात्मा के वह प्रतिरूप है
जो मनुष्य की प्रालब्धि के लिए सबसे महत्वपूर्ण है
और जो इनके साथ छल करता है
ना तो वह कभी एक सटीक कमाई कर पता है
और ना एक स्वस्थ और निर्भय जीवन जी पता है
इस बात को सब अपने समझ अनुसार बखूबी समझ सकते है
©Pinky Mishra