दुनिया का कड़वा सच
#दुनिया_का_कड़वा_सच
कैसे होता है दुनिया का कड़वा सच दुनिया में लोग हैं जीते हैं मरते हैं लेकिन किसी का कोई नहीं होता जो होता है सब भगवान का होता है भगवान ने जिसे जैसा बनाया है जिसके कर्म में जो कर्म लिखा है उसे वह कर्म भोगना ही पड़ेगा चाहे वह इंसान हो या कोई जानवर ही क्यों ना हो हम भी तो एक इंसान ही है हमें भी भगवान ने जो लिख कर दिया है उसका पालन करना ही होगा । धन्यवाद दोस्तों