तू करके देख छल मेरे साथ,
वो तेरी हस्ती मिटा के रख देगा।
तू तो कहेगा बात सीधी सी,
वो बखेड़ा बना के रख देगा।
ना वकील ना जज की जरूरत होगी,
वो एक पल में फैसला सुना के रख देगा।
ना जाने कितने मिट गए मुझे मिटाने वाले,
वो तेरे तख्तों ताज चुटकी में हिला के रख देगा।
मुझसे उलझने से पहले सो बार सोचना तुम,
मुझे संभालने वाला श्याम है तेरी नैया डूबा के रख देगा।
©chauhanpoetryhub
#श्याम @Vinay Rajput @Satish Kaushal