आपके पास वक्त नहीं मेरे पास अल्फाज नही
सुलझा सके गुत्थी,अब ऐसे हालात भी नहीं।
आँखो से बयां करते इशारों में वो बात नहीं
आँखो की नमी आंसू बन सके वो जज्बात नहीं।
हमेशा खामोश रहे कुछ न बोला हमने
पढले खामोशी को तुम्हारे पास वो निगाह नहीं।
सीने पर हाथ रखकर दिल को समझाते हो
दिल है साहब, दिल के पास दिमाग नहीं।
मोहब्बत वो एहसास है जो हर एहसास में नुमाया है
महसूस कर ले इसे आपके पास वो दिल ही नहीं।।
©Sourabh Kumar
#nojohindi
#Time
#kuch_shikayte
#sks1711997
#series1711997
#Nojoto