शाख से टूटे हुए पत्ते की
तरह कई बार टूटकर बिखर
जाती हू
लेकिन जब याद आता है
की टूटे हुए पत्ते भी
अपने अस्तित्व का प्रमाण
पौड़ो की खाद बनकर
उनकी सुरक्षा हेतु में करदेते है
तब वो शक्ति खुद जागृत होती है जो
याद दिलाती है की मेरे जीवन का भी
कोई मूल्यवान लक्ष अभी बाकी
है जिसे पूरा
करके ही अपने अस्तित्व की प्रमाण प्राप्ति
होगी और
यही जीवन को सफल भी करेगा।।।।
©varsha khanwani
#BrokenLeaf