White तुमने कुछ संजीदगी से कहा होगा
तभी वो शख़्स जीने पे आमदा होगा
ऐसे ही तो नहीं आता कोई किसी के काम
कुछ तुम्हारा भी तो फायदा रहा होगा
एक शख़्स जो तबाह होने की जल्दी में था, आबाद है और खुश भी
सोचता हूँ तुमने उसके साथ क्या किया होगा
©Rudra magdhey Abhijeet
#love_shayari