दिल करता रहा इंतज़ार इसी कशमकश में,
कि तू न आ जाए किसी जद्दोजहद में,
चलो किसी बहाने ही सही तेरा दीदार तो होगा,
अगर रब ने दुआं दी तो सनम प्यार तो होगा,
यूं तो अक्सर दिल रोता है तेरे दरस की खातिर,
गर तू न मिलेगी तो सनम, अब बरसात तो होगा।।
©Abhishek Gupta
#tanha #ishaq