White निवेश के लिए नियमितता, समीक्षा और संतुलन है जरूरी
लगातार बढ़ रही महंगाई के असर को कम करने के लिए निवेश जरूरी है। महंगाई का मुकाबला करने के बेहतर विकल्पों में से एक निवेश है। निवेश में लगातार इजाफा होते रहना चाहिए। निवेश के लिए ट्रिपल’R’ यानी रेगुलर (नियमितता), रिव्यू (समीक्षा) और रिबैलेंस (संतुलन) जरूरी है। एक निवेशक को इन तीनों R को समय-समय पर लागू करने की जरूरत भी है। निवेशको रेगुलर निवेश, सही समय पर उसकी रिव्यू और अपने इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो को समय-समय रिबैलेंस करते रहना चाहिए। रेगुलर निवेश से सेविंग करने की आदतों में इजापा होता है और ऐसा करने से आपको भविष्य की प्लानिंग करने में काफी मदद मिलती है। डायवर्सिफिई पोर्टफोलियो की निगरानी करने के लिए समय-समय पर रिव्यू करना जरूरी है, आपके निवेश पोर्टफोलियो में सही फंड में है या नहीं इसके लिए लिए री-बैलेंस जरूरी है।
©LoVE fOr eVer
#emotional_sad_shayari