White सब कुछ सीधा सा था
जिंदगी अपनी रफ्तार से चल रही थी
और उस रफ्तार के साथ मैं भी
तेज रफ्तार के साथ
धीमी रफ्तार के साथ धीरे
फिर चलते हुए एक सख्श मिला
उससे बात हुई
फिर बातें होने लगी
बातें फिर बात में बदल गई
और फिर बात भी बंद हो गई
अब जिंदगी की रफ्तार
क्या है पता नहीं
कहां जाना है
पता नहीं
ये तो कभी जी जिंदगी के
किसी भी पन्ने पर नहीं लिखा था
फिर भी कैसे हुआ
पता नहीं...!
©Miss Rk.
#Sad_Status