आज तेरी याद ने मुझें पागल बना दिया,
हँसता हुआ वो चेहरा फिर से रूला दिया,
तुम तो चले गए हो दूर ज़िंदगी भर के लिए,
मगर तुम्हारी यादों ने मेरे दिल में घर बना दिया,
निकालना चाहूँ भी तो निकाल नही पाता हूँ,
ना जाने कौन साथ मुझपर जादू चला दिया।
©Sumit Khanna
#Parchhai तेरी याद