एक नई शुरुआत इंसान को डराती है पर याद राखे सफलता मुश्किल के पीछे ही नजर आती है ये आप को कभी नौकर नहीं सिखाती यह समाज में अच्छे नेता पैदा करती है अगर आप मेहनत करते हैं जब आपकी किस्मत का सिक्का उछलेगा ना तो head भी तुम्हारा होगा और tell tellभी तुम्हारा होगा जिन्हे आगे बढ़ाना होता है वह मुश्किल वक्त में भी कोई ना कोई रास्ता ढूंढ ही लेता है आगे बढ़ने का जिन्हे डर के आगे असफाल्टा मंजूर होती है वह असफाल्टा का रोना रोते रहते हैं और वह कुछ भी नहीं कर पाते याद रखने डर के आगे ही जीत होती है
©P.v.s Drsy blogs
#ManKeUjaale motivation quotes