तेरे दर पर सिर झुका है,
खाली तू ना झोली करना ,
विश्वास की जो बंधी है डोर ,
उससे मन की डोर को पक्का करना ।
जीवन का आधार हो तुम ,
मेरा संसार हो तुम ,
कौन कहता है,के अकेले छोड़ते हो तुम ,
मैं कहती हूँ ,
साथ निभाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हो तुम ।
©jyoti rashmi ntl
#Hanuman
#nojoto #nojotohindi #Nojotoindia
written on 20aug23 at 9:01 am