कला की सबसे अनोखी बात पता है क्या होती है?
कला की उम्र इंसान की उम्र से एक दम उल्टी दिशा मे चलती है। इंसान की उम्र बढ़ती है तो वह बुढापे की ओर बढ़ता है और कला जितनी पुरानी होती जाती है, उतनी ही जवां । समय निकलता जाता है, कला निखरती जाती है। जब तक कला जवां है, कलाकार जवां है । इंसान बुढा होता है, उसके अंदर का कलाकार नही और ये कला ही तो है जो कलाकार को अनंत तक जिंदा रखती है । उसका शरीर नही रहता, उसकी कला हमेशा रहती है ।
©Madhusudan Saini
#Art #nojohindi #Hindi #poem #Poet #Popular #Trading #write