हमनें सुना है ठकुराइन
कि पुरुष के अपेक्षा स्त्री पूर्ण होती है...
जब कोई बच्चा जन्म लेता है उसी क्षण एक माँ भी
जन्म लेती है.. और यही पूर्ण कर देता है उसे..
और माँ बनने से पहले अपने उस ऊर्जा से वो
चाहे तो पुरे विश्व क़ो नचा सकती है....
नचाती ही है 🙏
बाक़ी समाज का क्या है..ठकुराइन
ये तो नवरात्रोँ में भी बेटा होने का आशीष देते हैं.
#माँ
#शक्ति
#🙏
©सदैव
#navratri