तुम्हे अपनी गोद में सुलाऊँ के जी चाहता है
बोसा ए इश्क़ तेरे ज़बीं पर रख दूँ जी चाहता है,
यूँ तो कुछ ख़ास है नही मेरे पास तुझे देने को,
बस इक जान है तुमपर लुटाऊँ के जी चाहता है,
तेरी ख़ैरियत पर करूँ दुआऐ लाख़ मग़र
मैं तुझको जी भर के सताऊँ के जी चाहता है..
✿┅═══❁✿❤✿❁═══┅✿
©my Lover chhotoo
#touch तुम्हे अपनी गोद में सुलाऊँ के जी चाहता है
बोसा ए इश्क़ तेरे ज़बीं पर रख दूँ जी चाहता है,
यूँ तो कुछ ख़ास है नही मेरे पास तुझे देने को,
बस इक जान है तुमपर लुटाऊँ के जी चाहता है,
तेरी ख़ैरियत पर करूँ दुआऐ लाख़ मग़र
मैं तुझको जी भर के सताऊँ के जी चाहता है..