Vishnu Bhagwan भगवान कि हम पुजा करते हैं सब चाहते हैं
कि भगवान हमारे साथ है
और रहे और ऐसा होता भी ऐ सच्च
लेकिन क्या ऐ सच्च है
कि भगवान हमें बोलते हैं
जा किसी को जलील कर किसी के मजबूरी को आपना टारगेट बना
उसके अतीत को कुरेद उसको नीचा दिखा
भगवान ऐसा तो नहीं कहते है ये तो हमारी मानसिकता हमारा अहंकार और घमंड होता है ना
फिर
सब कुछ होने के बाद उसी भगवान पर इल्जाम लगा देते हैं
जो करते हैं भगवान करते हैं
हम मानव कितना महान है
©Pooja pndit
#vishnubhagwan