भगवान राम की नगरी में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को बेहद खास बनाने के लिए कवायदें शुरू हो गई है. विश्व हिंदू परिषद ने 45 इकाइयों के 200 से ज्यादा कार्यकर्ता प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम लला के समक्ष पूजित अक्षत को लेकर पूरे देश में जाएंगे. इस दरम्यान प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को जब भगवान राम लला भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे होंगे, उस समय पूरे देश के 5 लाख से ज्यादा मठ मंदिर और राम भक्तों के घरों में प्राण-प्रतिष्ठा का उत्साह देखने को मिलेगा
©vandana,s hobby & crafts
##jai shri ram# ##nojoto#