कड़वा सच
कितना अजीब बात है
प्यार लापरवाह इंसान से करते हो
और बदनाम अच्छे इंसान भी होते है
जब अच्छे इंसान प्यार करता है तो
इसका कदर कोई नहीं करता
फिर क्यों किसी पे इल्जाम लगाते हो
लड़की ने ये किया लड़का ने ये किया
जब प्यार ही सिर्फ हवस मिटाने के लिए करते हो
तो किसी को बदनाम करना सोभा नहीं देता
अच्छा तो ये है की अकेले रहो
कम से कम खुश तो रहोगे
ये दो दिन का प्यार नहीं होता है
अगर प्यार करने का जिगर है तो पूरी जिंदगी निभाने का भी हुनर रखो
ना की एक से मन भर गया तो दूसरा कर ले
इसे प्यार नही भ्रवागिरी कहते है !!
किसी को प्यार में बदनाम करने का कोई हक नहीं है!!
🙏🙏🙏🙏
©Mr Prakash
#Life