कड़वा सच कितना अजीब बात है प्यार लापरवाह इंसान से | हिंदी Quotes

"कड़वा सच कितना अजीब बात है प्यार लापरवाह इंसान से करते हो और बदनाम अच्छे इंसान भी होते है जब अच्छे इंसान प्यार करता है तो इसका कदर कोई नहीं करता फिर क्यों किसी पे इल्जाम लगाते हो लड़की ने ये किया लड़का ने ये किया जब प्यार ही सिर्फ हवस मिटाने के लिए करते हो तो किसी को बदनाम करना सोभा नहीं देता अच्छा तो ये है की अकेले रहो कम से कम खुश तो रहोगे ये दो दिन का प्यार नहीं होता है अगर प्यार करने का जिगर है तो पूरी जिंदगी निभाने का भी हुनर रखो ना की एक से मन भर गया तो दूसरा कर ले इसे प्यार नही भ्रवागिरी कहते है !! किसी को प्यार में बदनाम करने का कोई हक नहीं है!! 🙏🙏🙏🙏 ©Mr Prakash"

 कड़वा सच
कितना अजीब बात है
प्यार लापरवाह इंसान से करते हो 
और बदनाम अच्छे इंसान भी होते है 
जब अच्छे इंसान प्यार करता है तो 
इसका कदर कोई नहीं करता 
फिर क्यों किसी पे इल्जाम लगाते हो 
लड़की ने ये किया लड़का ने ये किया 
जब प्यार ही सिर्फ हवस मिटाने के लिए करते हो 
तो किसी को बदनाम करना सोभा नहीं देता 
अच्छा तो ये है की अकेले रहो 
कम से कम खुश तो रहोगे
ये दो दिन का प्यार नहीं होता है 
अगर प्यार करने का जिगर है तो पूरी जिंदगी निभाने का भी हुनर रखो
ना की एक से मन भर गया तो दूसरा कर ले 
इसे प्यार नही भ्रवागिरी कहते है !!
किसी को प्यार में बदनाम करने का कोई हक नहीं है!!
🙏🙏🙏🙏

©Mr Prakash

कड़वा सच कितना अजीब बात है प्यार लापरवाह इंसान से करते हो और बदनाम अच्छे इंसान भी होते है जब अच्छे इंसान प्यार करता है तो इसका कदर कोई नहीं करता फिर क्यों किसी पे इल्जाम लगाते हो लड़की ने ये किया लड़का ने ये किया जब प्यार ही सिर्फ हवस मिटाने के लिए करते हो तो किसी को बदनाम करना सोभा नहीं देता अच्छा तो ये है की अकेले रहो कम से कम खुश तो रहोगे ये दो दिन का प्यार नहीं होता है अगर प्यार करने का जिगर है तो पूरी जिंदगी निभाने का भी हुनर रखो ना की एक से मन भर गया तो दूसरा कर ले इसे प्यार नही भ्रवागिरी कहते है !! किसी को प्यार में बदनाम करने का कोई हक नहीं है!! 🙏🙏🙏🙏 ©Mr Prakash

#Life

People who shared love close

More like this

Trending Topic