मैं जब ब्याही जाउंगी तुमसे
तब सिर्फ मैं नहीं ब्याही जाउंगी
ब्याहे जाएंगे वो सब लोग जो हमसे जुड़े होंगे
ब्याहा जाएगा बचपन हमारा
ब्याहा जाएगा एक घर दूसरे घर से
ब्याहे जाएंगे हमारे आने वाले सारे पल
ब्याही जाएंगी वो सड़कें जो मुझे लाएंगी तुम्हारे घर की ओर
जब मैं ब्याही जाउंगी तुमसे,
मैं ब्याह लाऊंगी अपने संग अपनी पुरानी सारी यादें
जिन्हें में सजा दूंगी तुम्हारे घर की अलमारियों में
मैं ब्याह लाऊंगी संग अपने अपनी पूरी दुनिया।
©Magical Words ( rupali yadav)
मैं जब ब्याही जाउंगी तुमसे
तब सिर्फ मैं नहीं ब्याही जाउंगी
ब्याहे जाएंगे वो सब लोग जो हमसे जुड़े होंगे
ब्याहा जाएगा बचपन हमारा
ब्याहा जाएगा एक घर दूसरे घर से
ब्याहे जाएंगे हमारे आने वाले सारे पल
ब्याही जाएंगी वो सड़कें जो मुझे लाएंगी तुम्हारे घर की ओर