White थोड़ी देर हो गई मुझे
तुम्हे समझने मे
तुम्हे अपना बनाने में
थोड़ी देर हो गई मुझे
तुम्हारे चहतो को समझने मे
वो वादे वो कसमें
सबकुछ झूठे थे ना तुम्हारे
मुझे देख कर मुस्कुराना
भरी महफिल में मुझपर हक जताना
वो प्यार वो मोहब्बत के वादे
सब झूठे थे ना तुम्हारे
हां थोड़ी देर हो गई मुझे
बातें समझने में तुम्हारे ।
©TRUPTI RANI NAG
हमदर्द बना था तुम्हे पर तुम्ही दर्द देकर चालेगए ।
#yqdidi #yqbaba #Nojoto #Hindi #Quote #YourQuoteAndMine #Love #Night loves quotes quotes on life inspirational quotes love quotes in hindi