White कभी मांगा करते थे जिसको दुआओं में,
आज वक्त ऐसा है की मांगते है
रिहाई उसकी यादों से।
यूं तो नहीं कोई शिकायत, अब उस से
क्युकी कोई उम्मीद भी नही जुड़ी, अब उस से।
खुद ही खुद का, अब तो हमने हाथ थाम लिया,
जो कभी थे ही नहीं हमारे
उन अपने से लगने वाले गैरों ,
से भी किनारा कर लिया हमने।।
©_Ananta_khatri_
#Sad_Status