दोस्त वो,
"जिसे दिल से आवाज़ दो एक बार
वो मौत से भी सांसे मांग लाये उधार"
"दोस्ती" एक एहसास है,
ये Give and Take के rule
को follow नहीं करता,
दोस्त वो है जिसे आपके,
हर एक दर्द का एहसास होता है..
अंधेरे से भरी हुई जिंदगी में एक रोशनी है,
उम्मीद की एक किरण है..
दोस्त वो है जो आपकी,
ख़ामोश दुनिया को भी हंसा दे..
जब सारी दुनिया आपके खिलाफ़ हो,
तब वो आपके साथ खड़ा हो..
"दोस्ती बड़ी नहीं होती,
दोस्ती निभाने वाले बड़े होते हैं.."
Friendship
इश्क़ ❣️ A. Shekhar
Happy friendship day 💕💕💕
#yqbaba #yqdidi
#Bond #friendshipGoals