तेरा इस क़दर बातें अधूरी छोड़ रुखसत हो जाना
मुझे अच्छा नहीं लगता...
पता था तुझे मुझे बदलाव पसंद नहीं
फिर भी तेरा इस बेकदरी से रुख बदल लेना
मुझे अच्छा नहीं लगता...
मालूम था तुझे तुझ बिन अधूरा हूँ में और तेरा यूँ मुझे बीच राह में तनहा छोड़ जाना
मुझे अच्छा नहीं लगता...
तेरा वो फलक तक साथ चलने का वादा और फिर पलक झपकते तेरा गुम्म हो जाना