White प्यारी ईजा 🥺
पता है क्या तेरे जाने के बाद जाने क्यों त्यौहार ,त्यौहार से नहीं लगते है
तेरे साथ बिताये हर त्यौहार की याद आंखें नम कर जाती है,
तेरे हाथों का वो स्वाद कभी कही मिला ही नहीं,
तेरे साथ जो सुकून था ना वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
तू बस मेरी बातों में है मेरी यादों में है,
लिखी है कविताएं मैने तू मेरे अल्फाजों मै है,
तेरे बिन मैने ये मतलबी दुनिया है देखी
तू होती संग तो मेरी जिंदगी सुलझ जाती,
गलतियों जाने कितनी मुझसे ना होती
मैं जो रो जाती हूं बात बात पर
तू होती तो मैं सब तुझे बताती,
मैने अब सीखा है मां झूठी हसी हंसने का हुनर
काश तू होती मैं कोई नकाब नहीं रखती,
मेरी आंखे देख हर दर्द का अनुमान लगा लेती थी
एक तू ही तो थी जो मेरी खुशी का ख्याल रखती थी,
मुझे याद आता है मां तेरे जाने के बाद कितना कुछ समेटा था
तेरे जाने का दुःख अकेले घर भी संभाला था,
तेरे जाने के बाद एक दम से समझदारी आई थी
तू कहती थी कैसे सीखेगी तू कुछ और देख
तेरी नामौजूदगी ने मुझे सब सिखाया था
काश तू होती तो मैं बताती तुझे की हर त्यौहार वीरान सा है
घर भरा है पूरा पर मां दिल
आज भी तेरी याद में मजबूर सा है
मैं संभालती हूं अब तुझे अपनी कविताओं में
काश तू होती तो बताती तुझे
तेरे बिना दिल आज भी उदास सा है🥺
©Ashtha Mahra
#love_shayari maa miss uhh