मैंने तुम्हारी कोई भी बात ना अपने दिल से लगा रखी है ।
बस एक गलती की है कि तुम्हारी तस्वीर छुपा रखी है।
तुम रूठो,ना मानो या लौट के वापस ना आयो,
मुझको इसका कोई गम नहीं ,
कितना प्यार करते हैं हम तुमसे,
तुमसे तो कह नहीं पाते,
अपने दिल की सारी बातें तुम्हारी तस्वीर को बता रखी है।
बस मेने एक गलती की है तुम्हारी तस्वीर छुपा रखी है।
yamraj shing
©yamraj shing
tumhari tasbir chipa rakhi h