White "यकीनन गाँधी जी का योगदान देश की आजादी में र | हिंदी विचार

"White "यकीनन गाँधी जी का योगदान देश की आजादी में रहा है, और कितना रहा है उसपे एक स्वस्थ चर्चा की जा सकती है, लेकिन सिर्फ ये कह देना की अकेले गांधी जी ने बिना किसी अस्त्र के या बिना किसी संघर्ष के देश को आजादी दिला दी, अपमान है सुभाष चन्द्र बोस और 23 से 24 साल के भगत सिंह, राजगुरु - सुखदेव, चंद्र शेखर आजाद जैसे लाखों युवाओं का जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व लुटा दिया, भद्दा मजाक है उस माँ के आंसूओं का जिन्होंने अपने बेटे देश के लिऐ न्योछावर कर दिए, अपमान है उस बहन की भावनाओं का जिनकी राखियाँ सूनी रह गयी, भाई की कलाई के बगैर।।" ©Er Meghvrat Arya"

 White "यकीनन गाँधी जी का योगदान देश की आजादी में रहा है,
 और कितना रहा है उसपे एक स्वस्थ चर्चा की जा सकती है,
लेकिन सिर्फ ये कह देना की अकेले गांधी जी ने बिना किसी अस्त्र के 
या बिना किसी संघर्ष के देश को आजादी दिला दी,
अपमान है सुभाष चन्द्र बोस और 23 से 24 साल के भगत सिंह, राजगुरु - सुखदेव, चंद्र शेखर आजाद जैसे लाखों युवाओं का जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व लुटा दिया,
भद्दा मजाक है उस माँ के आंसूओं  का जिन्होंने अपने बेटे देश के लिऐ न्योछावर कर दिए,
अपमान है उस बहन की भावनाओं का जिनकी राखियाँ सूनी रह गयी, भाई की कलाई के बगैर।।"

©Er Meghvrat Arya

White "यकीनन गाँधी जी का योगदान देश की आजादी में रहा है, और कितना रहा है उसपे एक स्वस्थ चर्चा की जा सकती है, लेकिन सिर्फ ये कह देना की अकेले गांधी जी ने बिना किसी अस्त्र के या बिना किसी संघर्ष के देश को आजादी दिला दी, अपमान है सुभाष चन्द्र बोस और 23 से 24 साल के भगत सिंह, राजगुरु - सुखदेव, चंद्र शेखर आजाद जैसे लाखों युवाओं का जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व लुटा दिया, भद्दा मजाक है उस माँ के आंसूओं का जिन्होंने अपने बेटे देश के लिऐ न्योछावर कर दिए, अपमान है उस बहन की भावनाओं का जिनकी राखियाँ सूनी रह गयी, भाई की कलाई के बगैर।।" ©Er Meghvrat Arya

#gandhi_jayanti

People who shared love close

More like this

Trending Topic