White झूठा वादा किया आप ने,
ये सच्चा मैंने कर डाला,
तुमने छोड़ा साथ मेरा,
मैने जोगी तन ये कर डाला,
मेहंदी लगी हाथ तुम्हारे
मैंने अंग भभूति डाली है,
प्रभु प्रेम के रंग में मैंने
जिंदगी ये रंग डाली है,
आगे लिखूँ क्या मैं तुझपर
तु बदनाम हो जायेगी,
इससे अच्छा ये जिंदगी
गुमनामी में कट जायेगी
©गुमनाम शायर
#good_night प्रेम कविता